• IND VS NZ 1st T20 Series :
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 27 जनवरी को राची के क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया,जहां न्यूजीलैंड टीम ने टीम इंडिया को 21 रनो से हरा दिया है। भारत के तरफ से वाशिंगटन सुंदर और सूर्य कुमार यादव ने अपना अहम योगदान दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी टीम इंडिया न्यूजीलैंड टीम को हरा नही सका और न्यूजीलैंड से 9 विकेट के नुकसान के साथ 21 रनो से हार झेलनी पड़ी है। भारत के हार के बाद अब एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कहा जा रहा है की टीम इंडिया की हर की वजह हार्दिक पांडिया और अर्शदीप सिंह है।
• टीम इंडिया की हर की वजह हार्दिक और अर्शदीप:-
ये खबर तेजी से वायरल हो रहा है। की टीम इंडिया की हर की वजह हार्दिक पांडिया और अर्शदीप सिंह है, दरअसल live मैच के दौरान देखा गया की जब अर्शदीप बोलिंग कर रहे थे, तब हार्दिक पांडिया उसे अलग अलग लाइन में बोल फेकने के लिया कहता था। और अर्शदीप हार्दिक पांडिया के दबाव में आकर अपना बॉलिंग कर रहे थे। जिसके चलते अर्शदीप ने अपने बॉलिंग के दौरान कुल 4 ओवर में 51 रन दिए है। जो टीम इंडिया के लिया नुकसान दायक रहा। और इसके ही चलते हार्दिक पांडिया और अर्शदीप सिंह को मैच हारने का वजह ठहराया जा रहा है। न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट के नुकसान के साथ टीम इंडिया को 21 रनो से हरा कर 1st t20 इंटरनेशनल सीरीज ने 1-0 अपने नाम कर लिया है।
• सूर्य कुमार यादव :-
सूर्य कुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बैटिंग के दौरान कुल 34 गेंदों में 47 रन बनाए है। जो टीम इंडिया के लिए एक अच्छा रन रेट है , जिसमे उसके नाम 2 छक्के , 6 चौके सामिल है,सूर्य कुमार यादव ने पिछले मैच में दोहरा सटक लगाया था। लेकिन इस बार सूर्य कुमार यादव ने टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे।
• वाशिंगटन सुंदर :-
टीम इंडिया के तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने अपना भूमिका अच्छे से निभाई है, लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा , वाशिंगटन सुंदर ने अपने पारी में अर्धशतकीय पारी खेली है जिसमे उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए अपना 50 रन पुरा कर लिया था जिसमे उसके नाम 3 छक्का और 5 चौका सामिल है, वाशिंगटन सुंदर ने 26 गेंदों में ही अपना 50 रन पुरा कर लिया था उसके बाद 28 गेंदों का सामना करने के बाद OUT हो गए थे।
• हार्दिक पांडिया :-
वही भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांडिया की बात करे तो हार्दिक पांडिया ने 20 गेंद खेल कर कुल 21 बनाए है। जिसमे 1 छक्का और 1 चौका सामिल है। हार्दिक पांडिया का प्रदर्शन इस मैच में कुछ खास नहीं था। हार्दिक पांडिया बतौर कप्तान 5 वे नंबर पर बैटिंग करने आए थे, और 21 रन बना कर पवेलियन वापस लौट गए।
No comments:
Post a Comment